कन्नौज/आलम कुरैशी। राष्ट्रीय लोकदल के जिला उपाध्यक्ष सलमान मंसूरी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक लेटर जारी कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पर वक्फ संशोधन बिल के मामले में मुसलमानों का साथ न देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी को मुसलमान मुख्यधारा में लेकर आए, लेकिन वक्फ संशोधन बिल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी अब चौधरी चरण सिंह के दिखाए मार्ग से भटक गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद के दस विधायक हैं। काफी संख्या में मुसलमानों ने वोट देकर उन्हें यहां तक भेजा है।
इसी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्ता में शामिल हैं। उन्हें मुसलमानों के लिए खड़ा होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यह वक्फ संशोधन बिल दो समुदायों को बांटने का काम करेगा। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस फैसले से आहत होकर अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है।
Thanks for Connecting with KN Live 24