कन्नौज / ब्यूरो चीफ कुंवर देवेंद्र सिंह: कन्नौज जनपद के हसेरन ब्लॉक मुख्यालय से संचारी रोग जागरूकता एवं "स्कूल चलो" अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली ब्लॉक मुख्यालय से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसेरन, प्राथमिक विद्यालय हसेरन तथा प्राथमिक विद्यालय रूपेका पुरवा के बच्चों ने भाग लिया।
बच्चे हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे और "पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी घर की", "मेहनत करो चाहे मजदूरी, पढ़ना-लिखना बहुत जरूरी" जैसे प्रेरणादायक नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रतिराम एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर किया।
खंड विकास अधिकारी रतिराम ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है, इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बच्चों को शिक्षित व संस्कारित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापक विनय कुमार, चक्रधर सिंह भदौरिया, निर्मल राजपूत, मुकेश कुमार, अमन कुमार, अखिलेंद्र कुमार, अर्ज ja मंजेश कुमार, अशोक प्रजापति, नरेंद्र राजपूत, संतोष कुमार एवं अमलेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
Thanks for Connecting with KN Live 24