JOIN US

KN Live24 में कार्य करने हेतु नियम और शर्ते

महत्वपूर्ण जानकारी भाग 1:-

संवाद सूत्र : 10 वीं पास + 6 माह का कार्य अनुभव
तहसील / ब्लाक संवाद : 12वीं पास + 1 वर्ष का कार्य अनुभव
जिला संवाद : स्नातक पास + 1 वर्ष का कार्य अनुभव
ब्यूरो : मास्टर डिग्री पास + 3 वर्ष का कार्य अनुभव
_______________________________________________

• फार्म भरते समय सम्पूर्ण जानकारी को सअक्षर स्पष्ट भरे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर फार्म अमान्य माना जाएगा।
• गलत जानकारी व आधा अधूरा फार्म स्वतः ही निरस्त हो जाएगा।
• वर्तमान में किसी भी संस्थान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक,वेब मीडिया संस्थान से जुड़े होने की जानकारी साझा करें जानकारी छुपाने पर फॉर्म निरस्त समझा जाएगा।
• कार्ड के लिए कम से कम 10 दिनों का समय लगेगा खबरों को कम से कम 10 दिनों तक लगातार भेजना होगा कोई भी खबर कॉपी पेस्ट नहीं होनी चाहिए ऐसा होने पर फार्म को निरस्त समझा जाएगा ।
• माइक आईडी बाइक कार स्टीकर के लिए कम से कम 2 माह तक लगातार खबरों को भेजना आवश्यक होगा, जिसके बाद सहयोग राशि से दोनों चीजें प्राप्त की जा सकेंगी।
• KN Live24 ऑनलाइन डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसकी सेवा शर्तें 100% स्वीकार करना होगा । साथ ही संबंधित सभी जिम्मेदारियों को 100% निशुल्क सेवा दूंगा यह शर्तें मुझे स्वीकार होंगी।
• अथॉरिटी लेटर के लिए कम से कम 4 माह तक लगातार प्रतिदिन खबरों को भेजना अनिवार्य होगा।
• कार्ड डिजिटल  माध्यम से प्राप्त होगा जिसके बाद पीवीसी प्रिंट करा कर कार्ड के साथ सेल्फी लेकर संस्थान को मेल करना होगा ।
• किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु संस्थान को मेल करना होगा knlive24.in@gmail.com
• सभी वीडियो खबरों को व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप करना होगा: 9415557165
• ऑनलाइन फॉर्म को भरते समय होने वाली किसी भी समस्या के लिए 9415557165 पर संपर्क कर सकते हैं (Time : 10AM-06PM )

KN Live24 आई कार्ड फॉर्म भरने से पूर्व समस्त शर्तों को भली भांति समझ लिया है भविष्य में मैं किसी प्रकार का दावा नहीं करूंगा / नहीं करूंगी "मुझे यह भली भांति मालूम है कि आवेदक पद सिर्फ समाज सेवा हेतु हैं जिसमें किसी भी प्रकार का सेवा शुल्क प्राप्त नही होता है"  
HTML tutorial

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top