ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही पर सीडीओ का सख्त रुख, सर्वे कार्य में तेजी के निर्देश

KN Live24
0

कन्नौज/ कुंवर देवेन्द्र सिंह :  ग्राम पंचायत ऐराहों में आवास सर्वे की शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की जिसमे ग्राम पंचायत सचिव की शिथिलता बरतने का आरोप लगाया गया था। जिस पर पहुंवे जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर पंचायत सचिव को कड़े शब्दों में सही प्रकार से कार्य करने को कहा।
सीडीओ राम कृपाल ने ग्राम पंचायत एराहो पहुंच ग्रामीणों की शिकायत सुनी। जिसमे ग्रामीणों ने पंचायत सचिव संजय कुमार द्वारा सर्वे कार्य में घोर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया। जिसमे सीडीओ को सर्वे रजिस्टर अधूरा मिला जिस पर सचिव को जमकर फटकार लगाते हुए शेष सर्वे कार्य दो दिन बाकी है पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। सचिव ने बताया कि एक सौ लोगो ने आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिए थे जिसमे 21पात्र लाभार्थियों के नाम सर्वे सूची में शामिल किए गए हैं। 10लोग आवास सुविधा से लाभान्वित किए जा चुके हैं शेष 69ग्रामीण अपात्र घोषित किए गए हैं जिनके मौके पर दो दो पक्के मकान है। परिवार रजिस्टर की नकल विधिवत नियमो का ध्यान रखते हुए हर किसी को दी जाती है। शिकायत कर्ता गलत तरीके से राजनीतिक दबाव डाल झूठी रिपोर्ट लेना चाहते हैं। खण्ड विकास अधिकारी रतिराम ने बताया कि बिना स्थलीय सत्यापन के कुटुंब रजिस्टर की नकल संभव नहीं। मैने इसके लिए ऐराहो में 29अप्रैल को खुली बैठक बुलाई थी।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top