कुंवर देवेन्द्र सिंह/कन्नौज ब्यूरो चीफ: सुभाष इंटर कॉलेज में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण पाल सिंह शास्त्री जी ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें निरंतर प्रगति, निरोगी एवं सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
कॉलेज के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए डॉ. शास्त्री ने कहा कि ऐसे छात्र न केवल विद्यालय का नाम रोशन करते हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी बनते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरविंद सिंह चौहान, सुनील कुमार गौतम, विपिन कुमार चौहान सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल रहा और सभी ने छात्रों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Thanks for Connecting with KN Live 24