कन्नौज/कुंवर देवेन्द्र सिंह: तालग्राम कस्बे में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने एक अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफाक खां ने यह अभियान शुरू किया।
अभियान की शुरुआत
यातायात प्रभारी आफाक खां अपनी टीम के साथ तालग्राम पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क पर चल रही आलू लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों और खाली ट्रालियों को चिन्हित किया। फिर एक-एक करके इन ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का कार्य शुरू किया गया।
रिफ्लेक्टर टेप लगाने का उद्देश्य
यातायात प्रभारी ने बताया कि रात्रि के समय ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे बैक लाइट या चमकने वाला रेट्रो रिफ्लेक्टर न होने के कारण अन्य वाहन चालकों को ट्राली दिखाई नहीं देती। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इन्हीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं।
अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने कई ट्रैक्टर-ट्राली चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया। उन्हें बताया गया कि रात्रि में रिफ्लेक्टर टेप लगे होने से उनकी ट्राली दूर से ही दिखाई देगी, जिससे हादसों की संभावना कम होगी।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
यातायात पुलिस के इस सराहनीय कार्य की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि इस पहल से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और वाहन चालक अधिक सतर्क रहेंगे।
Thanks for Connecting with KN Live 24