कन्नौज/कुंवर देवेन्द्र सिंह : हसेरन कस्बे स्थित बैंक ऑफ इंडिया में समूह की महिलाओं को दो दिनों से उनके खाते से पैसा निकालने में कठिनाई हो रही है। बैंक द्वारा दस्तावेजों में गड़बड़ी का हवाला देकर भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे महिलाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
समूह की महिलाओं ने जताया विरोध
गुरुवार दोपहर जोगी डेरा बरौली गांव निवासी 'प्रभु यीशु' नामक समूह की महिलाएं बैंक पहुंचीं और ₹35,000 निकालने की मांग की। बैंक कर्मियों ने दस्तावेज अधूरे होने की बात कहकर उन्हें वापस लौटा दिया। इससे नाराज महिलाओं ने बैंक के खिलाफ आवाज उठाई और अपनी परेशानी जाहिर की।
महिलाओं का आरोप – बार-बार बैंक के चक्कर लगवा रहा बैंक प्रशासन
समूह की सदस्य राधा श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हमें भुगतान नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा, "इससे पहले भी हमारे खाते से कई हजार रुपए निकाले जा चुके हैं। लेकिन जब बुधवार को हम बैंक पहुंचे, तो बताया गया कि मैनेजर उपस्थित नहीं हैं। और अब गुरुवार को फिर हमें बिना भुगतान लौटाया जा रहा है।"
बैंक प्रबंधन ने रखा अपना पक्ष
इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के कार्यवाहक शाखा प्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि समूह के दस्तावेजों में स्टांप पेपर अधूरा है, जिसके कारण पैसा नहीं निकाला जा रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही सभी औपचारिकताएँ पूरी हो जाएंगी, भुगतान कर दिया जाएगा।
समूह की महिलाओं का कहना है कि वे जल्द से जल्द भुगतान चाहती हैं, ताकि उनके कार्य प्रभावित न हों। वहीं, बैंक प्रशासन का कहना है कि कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद ही पैसा दिया जा सकेगा। इस पूरे मामले में अब देखना होगा कि बैंक और महिलाएं आपसी सहमति से समाधान तक कब पहुंच पाते हैं।
Thanks for Connecting with KN Live 24