महाशिवरात्रि के पर्व पर मां भगवती जागरण में लोगों की रही भीड़

KN Live24
0
कन्नौज /कुंवर देवेंद्र सिंह:  फूलपुर गांव के नवनिर्मित शिव मंदिर पर शिवरात्रि के पावन पर्व पर मां भगवती के विशाल जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देर शाम कार्यक्रम की पूजा अर्चना कर शुरुआत हुई। शिव भक्तों की काफी संख्या में भीड़ रही। शिव भक्तों कावरियो ने जागरण कार्यक्रम में भाग लिया। भगवती जागरण में सुंदर-सुंदर भजनों को प्रस्तुत किया गया। प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर शेरावाली सहित कार्यक्रम में शिव पार्वती, राधा कृष्ण, मां काली की झांकी आकर्षण रही। शिव भजनों पर लोग थिरकते नजर आए। मीठी मीठी तालिया के साथ लोगों ने मां भगवती जागरण में भाग लिया। तारा रानी की कथा सुन शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि भर शिव भक्तों की भारी संख्या में भीड़ रही। वही विभिन्न मंदिरों पर भव्य समारोह आयोजित किए गए। बिलंदपुर स्थित शिव मंदिर पर दर्जनों कावरियो ने जल शिव पर अर्पित कर पूजन अर्चन किया । मंदिर पर भक्तो की भारी संख्या में भीड़ रही। लोगो को पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी आने पर पूजन करने का अवसर मिला। इसके अलावा पुरवा भदौरिय न में दो मंदिरों पर कांवरियों द्वारा जल चढ़ा कर श्री मद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। राजपुर स्थित मां सुंदरी मंदिर पर भक्ति में झूमते हुए शिव भक्त बम बम ओम नमः शिवाय के उद्घोष कर रहे थे। मन्दिर के महंत ने स्वागत किया। शिव मंदिर बिलंदपुर पर आए हुऐ कांवरियों तथा भारी संख्या में श्रद्धालु जनों को प्रसाद वितरण मंदिर के स्वामी तथा ग्राम प्रधान द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top