कन्नौज/कुंवर देवेन्द्र सिंह: जनपद में पत्रकारों पर बिना जांच के झूठे मुकदमे दर्ज करने के विरोध में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने भरोसा दिलाया कि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नहीं होगा और सभी मामलों की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन निवासी रानू उर्फ सुमित मिश्रा, जो दैनिक आज समाचार पत्र के संवाददाता हैं, उनके खिलाफ पारिवारिक रंजिश के चलते झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया। गांव के ही शिक्षक राजीव उर्फ अनु एवं मीता मिश्रा ने इंदरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर बिना जांच के मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं, थाना प्रभारी पारुल चौधरी का कहना है कि उन्होंने सुमित मिश्रा को थाने आकर पक्ष रखने के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए।
दूसरा मामला हरेई गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र सौदान सिंह का है, जो दैनिक अयोध्या टाइम्स के संवाददाता हैं। उनके पड़ोसी राजेश पुत्र लल्लू पिछले एक वर्ष से लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं और झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में भी पुलिस बिना उचित जांच के कार्रवाई की तैयारी कर रही थी, जिससे पत्रकारों में आक्रोश फैल गया।
पत्रकार सहायता एसोसिएशन के प्रादेशिक पदाधिकारियों के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। संगठन के संरक्षक रईस खान ने कहा कि पत्रकार समाज और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं, लेकिन निष्पक्षता के कारण कई बार लोग उनसे नाराज होकर झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश रचते हैं। ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लानी चाहिए।
पब्लिक ऐप के संवाददाता शिवम सैनी ने कहा कि जब पत्रकार किसी पीड़ित की आवाज बनते हैं, तो दूसरा पक्ष उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का प्रयास करता है। जनपद में पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाने के ऐसे ही कई मामले सामने आए हैं। यदि निष्पक्ष जांच कर न्याय नहीं मिला तो संगठन बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगा।
इस मौके पर आलम कुरैशी ने कहा कि किसी भी पत्रकार को बेवजह अपमानित नहीं किया जाएगा, लेकिन पत्रकारों को भी अपनी गरिमा बनाए रखनी होगी। इस दौरान अमन खान, रीना सिंह, शिवा पटेल, कुणाल कश्यप, पुरुषोत्तम नारायण, अभिषेक सिंह, रजाउल अली, ऋषभ दुबे, डॉक्टर अकील अहमद, धर्मेंद्र कुमार समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
Thanks for Connecting with KN Live 24