ट्रैक्टर चालकों पर यातायात पुलिस का शिकंजा, 28 वाहनों के चालान | Traffic Awareness

KN Live24
0

कन्नौज/कुंवर देवेंद्र सिंह : पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां के नेतृत्व में हाईवे पर खतरनाक ढंग से खड़े वाहनों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पाल चौराहे के पास एक आलू लदे ट्रैक्टर को रोका गया, तो चालक नशे की हालत में पाया गया। यातायात पुलिस ने तत्काल वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन स्वामी को बुलाकर ट्रैक्टर सुपुर्द किया।

अभियान के तहत कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को नेशनल हाईवे 34 पर रॉन्ग साइड चलते हुए पाया गया, जिन्हें वापस भेज दिया गया। इसी बीच, कुंभ मेले से लौट रही एक बस का इंजन खराब होने के कारण हाईवे पर खड़ी थी, जिस पर रिफ्लेक्टर लगाए गए ताकि कोई दुर्घटना न हो।

यातायात पुलिस ने हाईवे किनारे खतरनाक तरीके से खड़े कई ट्रकों का चालान किया, साथ ही 28 वाहनों पर कुल ₹72,000 का जुर्माना लगाया। इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों और स्वामियों से अपील की कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और रॉन्ग साइड चलकर दुर्घटनाओं को न्योता न दें।

गौरतलब है कि यातायात पुलिस द्वारा रात्रि में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। यातायात प्रभारी ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top