लकी इलेक्ट्रॉनिक्स के नए प्रतिष्ठान का हुआ शुभारंभ |

KN Live24
0
.

कन्नौज/मुजीब हुसैन: कस्वा सौरिख मे सकरावा रोड पर स्थिति लकी इलेक्ट्रॉनिक्स के नए प्रतिष्ठान एस के इंटरप्राजेज (जिला वितरक Livfast बैट्री व सोलर पैनल )का ज़नाब हाज़ी आजम मियाँ ने फीता काटकर शुभारंभ किया जहां पर आपको लिवफास्ट कंपनी की हर प्रकार की सारी बैट्री व सोलर पैनल उपलब्ध किफायती दामों मे मिलेंगे इसके अलावा लकी इलेक्ट्रॉनिक्स पर फ्रिज वाशिंग मशीन ए सी कूलर एल ई डी टीवी इलेक्ट्रिक स्कूटी ई रिक्शा आदि काफी किफायती दामों पर व फाइनेंस सुविधा पर मिलेंगे। 
उदघाटन समारोह मे मुख्य रूप से नकीम अहमद पूर्व चेयरमेन समधन राहुल गुप्ता चेयरमेन सौरिख मनीश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमी चतुर्वेदी पूर्व प्रतिनिधि चेयरमेन सौरिख कन्हैया गुप्ता सोनालीका ग्रुप हाजी शरीफुल हसन नावाजिश अली आफ़ताब आलम लेखपाल संजय चतुर्वेदी पूर्व चेयरमेन बबिता सिंह जिला महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा आदि नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top