कन्नौज/देवेंद्र कुमार सिंह: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल कन्नौज के द्वारा खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला मैदान हसेरन में आयोजित आयोजित किया गया प्रतियोगिता तीन क्रांतिकारी सब जूनियर जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग महिला एवं पुरुष में कराई गई प्रतियोगिता में एथलेटिक्स कबड्डी वॉलीबॉल कुश्ती बैडमिंटन लंबी लंबी कूद गोला फेक आदमी संपन्न कराई गई
ब्लॉक प्रमुख हसेरन पुष्पेंद्र शाक्य प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया तथा खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार वितरण किया। और कहा की सभी खिलाड़ी कोई भी खेल खिलाड़ी खेल भावना से ही खेले तथा ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर और मंडल और प्रदेश और देश स्तर तक मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए सभी को उत्साहित किया
800 मीटर दौड़ बालक सब जूनियर में शिवम प्रथम योगेश द्वितीय प्रभात तृतीया
100 मीटर दौड़ बालक सब जूनियर वर्ग में सनी प्रथम शिवम द्वितीय अनस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
जूनियर बालिका वर्ग 800 मी आकांक्षा प्रथम काजल ड्यूटी सुमन तृतीया रही
सब जूनियर बालिका 100 मी मोनिका प्रथम अर्चना द्वितीय खुशी तृतीय स्थान प्राप्त किया
जूनियर 100 मीटर बालिका वर्ग में कोमल प्रथम अनामिका द्वितीय शालिनी तृतीया
800 मीटर बालक जूनियर वर्ग अतुल प्रथम गोलू द्वितीय अमित तिथि रहे
सीनियर 800 मीटर बालक वर्ग में मोहित ने प्रथम नितिन द्वितीय आदर्श स्थिति स्थान प्राप्त किया
1500 मीटर वर्ग में जूनियर बालक वर्ग में मोहित प्रथम अतुल द्वितीय गोलू तृतीय रहे
400 मीटर बालिका वर्ग जूनियर अर्चना प्रथम खुशी द्वितीय आसन तृतीय रही
सब जूनियर लंबी कूद विनय प्रथम विनय द्वितीय स्थान कृष्ण वीर तथा हिमांशु तृतीय स्थान प्राप्त किया
जूनियर बालक वर्ग मढ़पूरा की टीम ने बनवारी लाल शिक्षा सदन हसेरन को हराया
सीनियर वर्ग वॉलीबॉल बालक जमुनियापुर विजेता रही तथा श्री सत्यदेव विद्यापीठ कॉलेज उप विजेता रहा
वॉलीबॉल जूनियर बालिका वर्ग बनवारी लाल शिक्षा सदन विजेता तथा उपविजेता सत्य देव आनन्द विद्यापीठ विद्यालय की टीम रही
सीनियर कबड्डी हसेरन विजेता तथा जमुनियापुर कबड्डी में उपविजेता रहा
विजेता गोला फेक जूनियर बालक वर्ग में अतुल प्रथम द्वितीय सतीश तथा तीसरा स्थान नितिन ने लिया
सब जूनियर कबड्डी बालक वर्ग चिल्ड्रन'एस एकेडमी हसेरन विजेता तथा हसेरन कबड्डी की टीम उपविजेता रही
चौधरी बनवारी लाल बालक वर्ग जूनियर कबड्डी विजेता तथा BL चिल्ड्रन एकेडमी को उप विजेता रही
बैडमिंटन बालिका वर्ग जूनियर में सोनाक्षी कुमारी प्रथम प्रियंका कुमारी द्वितीय सब जूनियर वर्ग में चांदनी फर्स्ट सेजल द्वितीय
सीनियर वर्क बैडमिंटन में राहुल राहुल कुमार प्रथम तथा नितिन कुमार कुश्ती में बालक वर्ग सीनियर में राहुल प्रथम रहे
खंड स्तरीय प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सौरभ यादव की देखरेख में संपन्न कराई गई निर्णायक के रूप में शैलेंद्र राणा राहुल प्रांशु थे
सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पीआरडी जवान मौजूद रहे
अंत में युवा कल्याण अधिकारी ने सभी को धन्यवाद दिया
Thanks for Connecting with KN Live 24