साइबर अपराध को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन

KN Live24
0
 
 हसेरन/देवेंद्र कुमार सिंह:  हसेरन स्थित श्री सत्यदेव आनंद महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज में आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका आयोजन दैनिक जागरण की तरफ से किया गया इसके अंतर्गत बच्चों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया तथा बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल  या मैसेज  की ओटीपी या खाते की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को ना दें इस मौके पर हसेरन चौकी इंचार्ज महेश कुमार शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी।के अलावा समस्त शिक्षक स्टाफ एवं कई कर्मठ व्यक्तियों के अलावा सैकड़ो की संख्या में  छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे बताते चले आज साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या है आए दिन पत्रकार और पुलिस के सामने ऐसी समस्याएं आती हैं कि हमारे बैंक खाते से पैसे निकल गए या ओटीपी मांगने पर हमारा खाता खाली कर दिया गया ये समस्याएं आए  दिन सामने आ रही है फिलहाल इसका एक ही समाधान है कि समाज को जागरूक किया जाए और सबसे पहले अपने देश के भविष्य को एक अभियान के तहत पत्रकार और पुलिस के द्वारा विद्यालयों में सबसे पहले यह मुहीम जारी की है इसी के चलते आज श्री सत्यदेव आनंद महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया तथा स्वागत गीत के माध्यम से और सरस्वती वंदना के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई 
मुख्य अतिथि के द्वारा बताया गया कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं सबसे पहले बच्चों की शिक्षा दीक्षा उनके स्वास्थ्य तथा समाज के प्रति उनका जागरूक करना परम आवश्यक है यह शिक्षक एवं पुलिस और पत्रकारों की नैतिक जिम्मेदारी है समय-समय पर हम ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे l इस मौके पर
  अजय राजपूत  आशीष राजपूत (पत्रकार एकता संघ कन्नौज) आदित्य  सत्यभान सुमित मिश्रा हरिकृष्ण यादव,महेश वर्मा,आशीष कुमार मिश्रा,मीना गुप्ता, राजवीर शाक्य,सोनिया राठौर, रामनरेश सिंह,नरेंद्र सिंह,डॉली सिंह,कौशलेंद्र सिंह, धीरज कुमार त्रिवेदी, विवेक कुमार शुक्ला, संतोष तिवारी, आशीष कुमार शुक्ला,राहुल शुक्ला, जितेंद्र सिंह,अलंकार वर्मा, अमित कुमार,गंगा प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top