डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुआ कोल्ड स्टोरेज का मालिक, CBI Officer बन ठगे साठ हजार रूपए

KN Live24
0

कन्नौज/देवेंद्र कुमार सिंह
थाना क्षेत्र सौरिख के ग्राम नादे मऊ के एक प्रबुद्ध वर्ग के परिवार से साइबर अपराधियों के एक समूह ने कस्बा स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के स्वामी से पुत्र को एक केस में फंसाने से बचाने के। नाम पर ठग लिए। अचंभे की बात भी यह रही कि परिजनों को हूबहू उसी बच्चे की आवाज सुना ठगा गया।
कस्बा स्थित बाला जी कोल्ड स्टोरेज के स्वामी संजीव प्रताप सिंह का बड़ा पुत्र अक्षय प्रताप सिंह दिल्ली में आईएएस की कोचिंग कर रहा है। रूम लेकर वही रह रहे हैं। इनके बड़े भाई राजीव प्रताप सिंह राना पूर्व सांसद प्रतिनिधि के पास फोन आया कि आपका भतीजा हमारे पास हिरासत में है। मै सीबीआई अधिकारी की टीम से बोल रहा हूं। इसके किसी दोस्त ने एक लड़की का अपहरण किया है। लेकिन आपका भतीजा निर्दोष है। यदि आप इसे बचाना चाहते हैं तो आप हमारे खाते में पैसे डाल दें। राना ने बताया कि मैंने तत्काल 8789214184नंबर पर फोन पे 20हजारकर दिए। इसके बाद जब उसी टीम के लोगों ने मेरे बेटे अक्षय प्रताप से बात करवाई तो बेटा रो रहा था कहा मुझे इन लोगो ने बेरहमी से पीटने की बात कही। जिस संजीव प्रताप सिंह ने इसी फोन पे नंबर पर 33हजार रुपए डाल दिया। इसके बाद फिर मांगने पर राना के बेटे अभय प्रताप सिंह ने 7हजार रुपए डाल दिया। इसी बीच हमारे बहनोई नीरज प्रताप सिंह जो कि दिल्ली में ही कोरियर सेवा में कार्यरत हैं फोन आ गया। उन्होंने तत्कालअपने ऑफिस के नंबर से पीड़ित अक्षय प्रताप सिंह को लाइन पर लेकर बात कराई । अक्षय प्रताप ने बताया कि मै अपने रूम पर स्टडी कर रहा हूं तब परिजनों को राहत मिली। घटना की तहरीर लिखित रूप से दिल्ली में क्राइम ब्रांच को दी गई। तथा संजीव प्रताप सिंह ने भी कन्नौज पुलिस को दी इसके अलावा एक गोलगप्पे की ठेली लगाने वाला संजू प्रजापति भी 30हजार रुपया की ठगी का शिकार हो चुका है। नाम न छपने पर कई युवाओं ने बताया कि 5हजार रुपए की ठगी का शिकार कई लोग हो चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top