विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस नेता की मौत के बाद कांग्रेसियों ने जांच की उठाई मांग

KN Live24
0
 
कन्नौज/आलम कुरैशी: लखनऊ आंदोलन में मारे गये गये कांग्रेस नेता को लेकर आज कन्नौज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ न्यायिक जांच करा कड़ी कार्यवाही कि मांग राज्यपाल से की है। इसे लेकर एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया। 
18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस के युवा नेता प्रभात पांडेय पुलिस पिटाई में बुरी तरह घायल हो गये थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। जिस पर कांग्रेस ने सीधे सीधे योगी सरकार को इस हत्या के लिये जिम्मेदार ठहराया था। मामले में आज कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवायी में कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने कहा की इंदिरा जी के समय तो घोषित आपातकाल लागू हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार ने अघोषित आपातकाल लागू किया है। उन्होने प्रभात पांडेय की मौत के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही कि मांग उठायी है। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा का कहना है की मामले में न्यायिक जांच करा दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।इस मौके पर , तारिक बसीर, जितेंद्र सिंह चौहान, एहसान उल हक, रमाशंकर राठौर, इमरान अली, अशोक कनौजिया, सत्य प्रकाश शर्मा, श्यामू कुशवाहा, कलीम खान, विनय त्रिपाठी, राजू मौर्य, अरविंद दुबे, आदि लोग मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top