कन्नौज/देवेंद्र कुमार सिंह: ग्राम पंचायत फूलपुर के ग्राम गहपुरा में जल मिशन कार्यक्रम के तहत जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। रेलिंग पर काम कर रहे मजदूर की पटिया टूटी जिससे वह वाटर टैंक के उपर से नीचे जा गिरा दर्दनाक मौत हो गई।
गाहपुरामें गोपालपुर निवासी उपेंद्र कुमार पुत्र अमर सिंह उम्र 38वर्ष काम कर रहा था। उसके साथ ही एक अन्य साथी मोहम्दाबाद निवासी सोनू पेंट कर था। रेलिंग पर काम करते हुए अचानक पटिया टूट गई जिस से युवक नीचे जा गिरा मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज हसेरन महेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसी बीच थाना प्रभारी इंदर गढ़ पारुल चौधरी पुलिस बल के साथ आकर भारी संख्या में जुटी भीड़ को नियंत्रित किया। तहसीलदार तिर्वा कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह सौ रिख थाना प्रभारी जे पी शर्मा आदि पहुंचे। मृतक की मां माया देवी पत्नी नन्ही देवी सहित बेटियो का रो रो कर बुरा हाल था। शव को पोस्टमार्टम हेतु कन्नौज भेजा गया। लोगो में संबंधित ठेकेदार की खाऊं कमाऊ नीति के प्रती रोष व्याप्त है।
Thanks for Connecting with KN Live 24