कन्नौज/देवेंद्र कुमार सिंह: हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विदाई समारोह संपन्न हुआ जिसमें स्वास्थ्य विभाग की श्यामा वर्मा तथा बेचेलाल बाबू सेवा निवृत हुए जिसको लेकर आज विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ श्यामा वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग में एएनएम पद 3 जनवरी 1986 को ज्वाइन कर 39 वर्ष स्वास्थ्य विभाग में ईमानदारी से अपना योगदान दिया तथा स्वास्थ्य विभाग में रहकर अपनी ड्यूटी तथा नौकरी के प्रति लगन सील रहकर हेल्थ विजिटर पद से सेवानिवृत हुई।
कार्यक्रम में श्यामा वर्मा तथा बेचेलाल बाबूजी के पारिवारिक जनों एवं समस्त स्टाफ ने माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन परिसर में चिकित्सा प्रभारी जगदीश निर्मल के नेतृत्व में विदाई समारोह संपन्न हुआ जिसमें डॉ पवन, डॉ एन पी सिंह, डॉ विजयंत सिंह, डॉ आरती सिंह स्टाफ नर्स नीलू, विनीता, राघवेंद्र स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी तथा आशाएं मौजूद रही।
Thanks for Connecting with KN Live 24