जाम की समस्या से आम जनता हुई परेशान

KN Live24
0

कन्नौज/देवेंद्र कुमार सिंह:कस्बा हसेरन की आमलोगों के
 सामने जाम का संकट सुरसा की तरह मुंह फैलाए हुए हैं। लेकिन इस तरफ न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी और न ही किसी जन प्रतिनिधियों का ध्यान जाता है।
कस्बा स्थित ब्लॉक मुख्यालय से विधूना रोड सहित मुख्य मार्ग पर सांय काल भारी भीड़ वाहनों की लगती है जिससे आम आदमी को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क पर दो पहिया वाहनों की तो बात छोड़ो पैदल चलना भी दुश्वार है। बीच सड़क पर ई रिक्शा टेंपो के चालक बे रोक टोक आड़े तिरछे खड़े कर नियमो की धज्जियां उड़ाते हैं। अब आम आदमी ने आशा भरी निगाहों से नवागंतुक चौकी इंचार्ज महेश शर्मा से गुहार लगाई है। देखना है कि क्या होता है। जब चौकी इंचार्ज हसेरन महेश शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास होगा कि इस ज्वलंत समस्या से निजात मिले।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top