राष्ट्रीय पात्रता खोज परीक्षा(AMP)का हुआ सफल आयोजन

KN Live24
0
 कस्वा सौरिख के पास सरदापुर में स्थिति एम एस ए एजुकेशन सेंटर में परीक्षा का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल की पांचवी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में शामिल होने वाले 8वी से स्नातक तक के बच्चो ने परीक्षा दी ए एम पी टीम ने सौरिख ब्लॉक के सरदापुर में स्थिति एम एस ए एजुकेशन सेंटर को अपना केंद्र चुना जिसमे 122 बच्चो को परीक्षा देनी थी किसी कारणवश 5 बच्चे परीक्षा में शामिल नही हुए।
यह परीक्षा सम्पूर्ण देश मे कराई जाती है परीक्षा में भाग लेने वाले स्कूल जैसे ऋषि भूमि इंटर कालेज अबरार हुसैन इंटर कालेज अमर सिंह दुर्विजय सिंह इंटर कालेज एम जी जी पी स्कूल के बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। एम एस ए स्कूल के प्रधानाचार्य मुवीन अख्तर ने बताया कि इस परीक्षा के लिए सभी धर्मों के बच्चों ने पंजीकरण करवाया था इस परीक्षा का पंजीकरण निशुल्क था इस परीक्षा को पास करने वाले 500 विद्यार्थियों को NEET JEE IIT CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 10 करोड़ रुपया से अधिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।वही प्रथम आने वाले छात्र को 30000 द्वितीय को 20000 व तृतीय को 10000 व इसी तरह 50 छात्रों को नकद पुरस्कार दिया जाता है।
पर्यवेक्षक पीयूष सक्सेना ने बताया कि परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।परीक्षा संपन्न करवाने में स्कूल स्टाफ का पूरा सहयोग रहा जिसमे मुख्य रूप से प्रवेश शाक्य रुचि सक्सेना नजमा अनम सिद्दीकी सूबी बानो शैफाली सिद्दीकी राजपाल शाक्य रमन सक्सेना रामेंद्र राजपूत संजीव शाक्य सौरभ पाल रितिक श्रीवास्तव आदि ने पूर्ण सहयोग किया।

सौरिख से मुजीब हुसैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top