मासूम भाई के शव को लेकर बैठा रहा 8 साल का बच्चा, गरीब पिता भटकते रहे पर नहीं मिली एंबुलेंस
July 10, 2022
0
ये विचलित कर देने वाली तस्वीर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की है। जहां 8साल का बच्चा अपने छोटे भाई की लाश गोद में रखे हुए है। पिता लाश को घर ले जाने के लिए सस्ता वाहन तलाश रहा है। ये है मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत। दुखद। सीएम @ChouhanShivraj शर्म आनी चाहिए। धिक्कार है।
Tags
Share to other apps
Thanks for Connecting with KN Live 24