ईडी ने झारखंड के सीएम के करीबी व अन्य के खातों से ₹11.88 करोड़ की नकदी की ज़ब्त। आपको बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को बताया कि उसने मनी लॉन्डरिंग के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व अन्य के 37 बैंक खातों से ₹11.88 करोड़ की नकदी ज़ब्त की है। बकौल ईडी, यह नकदी साहिबगंज समेत कई जगहों पर अवैध खनन से प्राप्त हुई थी। गौरतलब है, साहिबगंज मुख्यमंत्री सोरेन का विधानसभा क्षेत्र है ।
ईडी ने JHARKHAND के सीएम के करीबी व अन्य के खातों से ₹11.88 करोड़ की नकदी की ज़ब्त
July 16, 2022
0
Tags
Share to other apps
Thanks for Connecting with KN Live 24