मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह, 108 ने किए ऋण के लिए आवेदन

KN Live24
0
कन्नौज (संवाददाता – कुंवर देवेंद्र सिंह):
ब्लॉक मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला उद्योग केंद्र कन्नौज द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और कुटीर उद्योगों की स्थापना हेतु युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त धनंजय सिंह ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को बिना गारंटर और बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिस पर 10% की सब्सिडी भी दी जाएगी। ऋण की पहली किस्त छह माह बाद जमा करनी होगी, और इसे चार वर्षों में अदा करना अनिवार्य होगा।

आवेदन की योग्यता:
उम्र: 21 से 40 वर्ष
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता: कक्षा 8 पास
कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अनिवार्य।

श्री सिंह ने बताया कि जिले को कुल 2200 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिनमें अब तक 700 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इस शिविर में 108 युवाओं ने ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन किया, जिन्हें पंजीकृत कर मुख्यालय भेजा गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में खंड विकास अधिकारी रतिराम सहित ब्लॉक स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। युवाओं का उत्साह देखकर यह स्पष्ट है कि योजना को ज़मीनी स्तर पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, और यह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के विजन को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top