नगर के मुहल्ला सुभाष नगर में किराये के मकान में रहने वाले 90 वर्षीय वृद्ध कालीचरण अब भी स्वस्थ हैं और जीवन यापन के लिए बच्चों की हाथ गाड़ी और खिलौने बेचते हैं। तिर्वा रोड स्थित नई गल्ला मंडी के सामने फुटपाथ पर दुकान लगाए वृद्ध से बातचीत की तो उनकी आंखें भर आईं। बोले, यह काम मजबूरी है। वर्ष 1982 में पत्नी मुन्नी देवी इकलौते बेटे भोलाराम को लेकर दिल्ली चली गई थी। तबसे अकेले ही कट रही है जिंदगी। जवानी के दिनों में फेरी लगाकर कबाड़ खरीदते थे। चौकीदारी का काम भी किया। अब शरीर साथ नहीं देता इसलिए खिलौने बेचकर किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। अब तक कई बार आवेदन करने के बाद भी वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, आवास या अन्य कोई सुविधा का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। खिलौनों की बिक्री न होने पर कभी-कभी भूखा ही सोना पड़ता है।
योगी जी! एक नजर इधर भी डाल लीजिए , पेंशन से वंचित, 90 की उम्र में बेच रहे खिलौने
May 04, 2025
0
गुरसहायगंज/KN Live24: फुटपाथ पर तीन-चार लकड़ी की खिलौना गाड़ी लेकर बैठा बुजुर्ग। सफेद बाल, आंखों पर चश्मा, 90 की उम्र लेकिन दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत मशक्कत से कोई गुरेज नहीं। मजबूरी और मुश्किल यह कि सरकारी योजनाओं के लाभ से उपेक्षित।
Tags
Share to other apps
Thanks for Connecting with KN Live 24