कथा सुन भक्त हुए भाव विभोर हुए झूमने को विवश्

KN Live24
0

कन्नौज/कुंवर देवेन्द्र सिंह :   कस्बा के श्री राम जानकी मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा व श्री राम कथा के विश्राम दिवस पर आचार्य ने कृष्ण सुदामा की मित्रता का पाठ पढ़ाते हुए कथा का प्रसंग सुनाया। कथा पंडाल में भक्तों की भीड़ रहीं कथा सुन भक्त भाव विभोर हुए। कथावाचक आचार्य रमाकांत मिश्रा ने कथा की विश्राम दिवस कृष्ण और सुदामा की मित्रता की कथा कही। उन्होंने बताया भागवत कथा ज्ञान का सागर है। राम कथा मानव कल्याण है। भाई भाई से प्रेम मित्र मित्र से प्रेम को दर्शाया गया है।
 भगवान बाल गोपाल कृष्ण और बचपन मित्र सुदामा जी की कथा का मनमोहक प्रसंग सुनाया। दोनों ही मित्र कुटिया में रहकर एक साथ भिक्षा मांग कर रहते थे समय बीतता गया समय के साथ-साथ परिवर्तन हो गया। सुदामा जी की शादी हो गई। एक बार सुदामा जी ने अपने बचपन मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी पहुंचे तो द्वारपालों ने उन्हें रोक लिया। जब उन्होंने अपनी बचपन की मित्र कृष्ण का नाम लिया तो वह सब उन्हें देखने लगे। जैसे ही यह समाचार कृष्ण को पता लगा तो वह भाग खड़े हुए। अपने बचपन के मित्र सुदामा को गले लगा लिया। सुदामा चरित में कृष्ण और सुदामा की मित्रता का मनमोहक प्रसंग सुन भक्त भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में जगत गुप्त गंगा प्रसाद गुप्ता चंदन शिवा मंजय गुप्ता सहित भारी संख्या में भक्तों की भारी भीड़ रही।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top