कन्नौज/देवेंद्र कुमार सिंह | कस्बा हसेरन के एक निजी गेस्ट हाउस में पत्रकार सहायता एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संरक्षक के निर्देशन में संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया और आपसी सौहार्द व भाईचारे की मिसाल पेश की।
होली मिलन समारोह में पहुंचे पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर, गले मिलकर और माला पहनाकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पत्रकार सहायता एसोसिएशन के संरक्षक रईस खान ने भी सभी पत्रकारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस आयोजन में गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक देखने को मिली, जब हिंदू पत्रकारों ने रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा रखे मुस्लिम पत्रकार साथियों को गले मिलकर अबीर-गुलाल लगाया और होली के साथ-साथ ईद की भी अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर दिया गया बड़ा संदेश
कार्यक्रम के दौरान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पत्रकार सुरक्षा को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। वरिष्ठ पत्रकार कुँअर देवेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हर पत्रकार साथी की मदद करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। इसी संदर्भ में, पत्रकार सुमित मिश्रा पर दर्ज फर्जी मुकदमे की कड़ी निंदा की गई।
संरक्षक रईस खान ने कहा,
"यदि किसी भी पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया जाता है, तो संगठन उसका डटकर विरोध करेगा। आवश्यकता पड़ने पर धरना-प्रदर्शन से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी आवाज़ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।"
पत्रकार एकता का प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान संगठन के मीडिया प्रभारी कुनाल कश्यप ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन का हर सदस्य और पदाधिकारी पत्रकारों के सम्मान और न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
इस होली मिलन समारोह में शिवा पटेल, सुनीता चौहान, सुमित मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे और सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Thanks for Connecting with KN Live 24