कन्नौज/कुंवर देवेंद्र सिंह। आगामी 24 फरवरी से शुरू होने वाली हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
केंद्र व्यवस्थापक की जानकारी
सुभाष इंटर कॉलेज, नादे मऊ के प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक डॉ. कृष्ण पाल सिंह शास्त्री ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। सचल दलों का गठन किया गया है, जो आंतरिक और बाह्य निगरानी सुनिश्चित करेंगे।
सख्त सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय प्रत्येक परीक्षार्थी की गहन तलाशी ली जाएगी। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, जिससे नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित की जा सके।
परीक्षा केंद्रों का निर्धारण
हाई स्कूल की परीक्षाओं के लिए सरदार पटेल इंटर कॉलेज (कचा टी पुर, मारहपुरा, अमिलिया, नादे मऊ) की छात्राएं परीक्षा देंगी। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कल्याण सिंह इंटर कॉलेज (रसूलाबाद), प्रीतम सिंह विद्यालय (नादे मऊ), सरदार पटेल इंटर कॉलेज (कचा टी पुर) और सुभाष इंटर कॉलेज की छात्राओं को सम्मिलित होना है।
सहयोग की अपील
केंद्र व्यवस्थापक डॉ. कृष्ण पाल सिंह शास्त्री ने सचल दलों एवं कक्ष निरीक्षकों से प्रभावी सहयोग की अपेक्षा जताई है, ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सकें।
Thanks for Connecting with KN Live 24