कान्यकुब्ज पत्रकार समिति ने किया कार्यकारणी का विस्तार, निर्वाचित हुए पदाधिकारी | जानिए पूरी प्रक्रिया......

KN Live24
0
कन्नौज/कुंवर देवेंद्र सिंहकान्यकुब्ज पत्रकार संघ जनपद कन्नौज के चुनाव संपन्न हो गए, जिनमें अध्यक्ष पद पर विमलेंद्र सिंह बघेल और महामंत्री पद पर राजीव नयन त्रिपाठी विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर शकील अहमद सिद्दीकी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।

अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

कान्यकुब्ज पत्रकार संघ जनपद कन्नौज के कुल 56 सदस्यों ने सर्वसम्मति से तिर्वा तहसील क्षेत्र में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के तहसील प्रतिनिधि विमलेंद्र सिंह बघेल को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना। वहीं, कानपुर से प्रकाशित एक उर्दू समाचार पत्र के जिला प्रतिनिधि शकील अहमद सिद्दीकी को जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

महामंत्री पद के लिए हुआ मतदान

महामंत्री पद के लिए चुनावी मुकाबला हुआ, जिसमें कानपुर से प्रकाशित एक बहुचर्चित हिंदी समाचार पत्र के छिबरामऊ प्रतिनिधि राजीव नयन त्रिपाठी और एक अन्य समाचार पत्र के संवाददाता अभय कटियार आमने-सामने थे।

रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला पंचायत सभागार में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता अनिल द्विवेदी ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई। कुल 52 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें राजीव नयन त्रिपाठी को 30 और अभय कटियार को 22 मत मिले। इस प्रकार, राजीव नयन त्रिपाठी महामंत्री पद पर विजयी घोषित किए गए।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत

जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमलेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि वे पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। वहीं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकारों व संघ के सदस्यों ने फोन के माध्यम से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।


Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top