कन्नौज/ कुंवर देवेन्द्र सिंह। चौकी नादे मऊ के ग्राम उदा रा निवासी रामचरण राजपुत पुत्र भगवानदीन जो लोक तंत्र सेनानी थे रात 2बजकर 30मिनट पर देहावसान हो गया। खबर लगते ही भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया।
लोक तंत्र सेनानी ने लोगो के जन कल्याण के लिए कई बार जेल गए। आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मौत की खबर मिलते ही नायब तहसीलदार तिर्वा ने मौके पर पहुंचे तथा श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। थाना प्रभारी सौ रिख जेपी शर्मा नादे मऊ चौकी प्रभारी देवी सहाय वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच अमर सपूत को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा भारी संख्या में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थित रही। अन्तिम संस्कार पुलिस की गार्ड ने सलामी देकर पुत्र द्वारा मुखग्नि दी गई।
Thanks for Connecting with KN Live 24