जर्जर हालत में प्रतीक्षालय कभी भी ले सकता यात्रियों की जान

KN Live24
0

कन्नौज/ कुंवर देवेन्द्र सिंह:  हसेरन नादे मऊ रोड स्थित ग्राम खरगपुर चौराहे पर जर्जर हालत में खड़ा प्रतीक्षालय किसी भी समय गिर सकता है। भयंकर दुर्घटना हो सकती है। लेकिन इस तरफ न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी और न ही किसी जन प्रतिनिधियों का ध्यान जाता है। कई बार लिखित तथा मौखिक रूप से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
खरगपुर चौराहे से हसेरन नादे मऊ खा dhini इंदर गढ़ आदि के लिए रोड है। एक दर्जन से अधिक गांव के लोगो का यही से आना जाना होता है। इस प्रतीक्षालय में पुरूष महिलाओं तथा बच्चो का ज्यादातर ठहरना होता है। कभी भी जर्जर हालत में खड़ा गिर सकता है। बीस साल पहले तत्कालीन विधायक पूर्व राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल के द्वारा वर्ष 2004में बनवाया गया था। सही प्रकार से रखरखाव न होने के कारण ये दुर्दशा का शिकार है। खरग पुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिमोहन सिंह ने बताया कि मैंने कई बार लिखित रूप से उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। क्षेत्र पंचायत की बैठक में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन मात्र कोरा आश्वासन ही मिला। जिलाधिकारी कन्नौज से जर्जर हालत में खड़ा प्रतीक्षालय पुनः बनवाने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top