LPG Gas एजेंसी ने कराया ' हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी प्रतियोगिता का आयोजन | Kannauj

KN Live24
0
कन्नौज /आलम कुरैशी: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की तत्वाधान में हरि शरणम गेस्ट हाउस कन्नौज में एक "हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी" नाम से रसोई कंपटीशन हुआ जिसमें मुख्य रूप से एलपीजी घरेलू इस्तेमाल में होने वाली गैस से बचने के उपाय व सावधानियां बताई गई।

जिसमें जिला कन्नौज के नोडल ऑफिसर नितिन तिवारी जी ने सभी 12 प्रतिभागियों को सम्मानित किया वही कहा कि चूल्हे को हमेशा सिलेंडर से 6 इंच ऊंचा रखना चाहिए गैस इस्तेमाल करने के बाद रेगुलेटर से हमेशा बंद कर देनी चाहिए, और कोई भी हादसा होने पर आपातकालीन नंबर 1906 पर कॉल करें वह अपने डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करें इस मौके पर पूरे जिले के एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर जिसमें ग्रीन क्रॉस, अश्वनी गैस बाबा इंडेन,नंदिनी इंडेन लाख इंडेन जय भैरव कन्नौज गैस सर्विस पी के गैस इत्यादि डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top