संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिला था नवविवाहिता का शव, पति समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज। न्याय के लिए भटक रहा परिवार

KN Live24
0
हरदोई:ब्रेकिंग: संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिला नवविवाहिता का शव, पति समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज। 
पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते मात्र दो की हुई गिरफ्तारी मुख्य साजिश कर्ता आरोपी चचिया ससुर, देवर और ननद को बचा रही पुलिस।
मृतका के माता- पिता ने राजधानी लखनऊ पहुंच कर सूबे के मुखिया के योगी आदित्य नाथ के और सूबे की पुलिस के मुखिया डीजीपी के जनता-दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और पुलिस की भृष्ट कार्य शैली बताई।

मृतका के माता पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप-नव विवाहित की 4 माह बाद ससुराल में हुई मौत। पीड़ित सीआईडी कार्यालय का लगा रहे चक्कर।
मृतका के पति और ससुर के उसकी चचिया सांस सुनीता से अवैध सम्बन्धों के चलते चचिया ससुर अवधेश ने रची हत्या की साजिश।
दर असल आपको बता दें कि शाहाबाद,हरदोई कोतवाली के मसाल सिंह पुत्र राम रतन निवासी मोहल्ला सुलेमानी कस्वा थाना शाहाबाद जनपद हरदोई की पत्नी सुमन के द्वारा मुकदमा विपक्षी
1=राम जी पुत्र कमलेश 2=श्याम जी पुत्र कमलेश 3=कमलेश पुत्र इंद्रजीत 4=अवधेश पुत्र इंद्रजीत
5=उपासना पुत्री कमलेश सर्व निवासी ग्राम फतेहपुर गयंद थाना शाहाबाद के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 454 / 2024 धारा 85, 115 (2) 352 ,80बी एन एस ब 3/4 डीपी एक्ट थाना शाहाबाद हरदोई के नाम पंजीकृत कराया पीडित पुत्री नीतू की शादी रामजी के साथ दिनांक 22 4.2024 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपनी सामर्थ के अनुरूप दान दहेज लगभग ₹500000 का दिया था लेकिन पीड़ित की पुत्री के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे इसलिए ससुराल वाले कम दहेज का ताना देते थे तथा अतिरिक्त दहेज में ₹200000 रुपए एवं मोटरसाइकिल व सोने की चेन मांगते थे पीड़ित ने अपनी पुत्री को कई बार समझाया कि सब ठीक हो जाएगा लेकिन दिनांक 2 सितंबर 2024 को मेरी बेटी को ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज के लिए दबाव बनाया कि अपने पिता से रुपए लाओ मना करने पर लात घूंसो से मारा पीटा और पुत्री की हत्या कर दी और हम लोगों को सूचना नहीं थी अन्य गांव के लोगों द्वारा सूचना मिली कि आपकी पुत्री की हत्या कर दी गई सुबह से काफी लड़ाई हो रही थी तब पीड़ित की पत्नी व अन्य रिश्तेदार पुत्री की ससुराल पहुंचे तब तक वहां पुलिस पहुंच चुकी थी और गांव के काफी लोग इकट्ठा थे मेरी पुत्री को एक झलक दिखाया गया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं आरोपी पीड़ित परिवार पर जबरदस्ती सुलह के लिए दबाव बना रहे हैं कि मेरा कुछ नहीं होगा
बही पुत्री की हत्या करके मेरा दामाद राम जी स्वयं थाने में आकर आत्म समर्पण किया और जुर्म भी कबूल किया जो कई समाचार पत्रों में भी खबर का प्रकाशन हुआ कि पत्नी की हत्या करने वाला पति थाने पहुंचा और उसने अपना जुर्म कबूल किया लेकिन मेहमानों की तरह थाने में 7 दिन रहने के बाद पुलिस ने मोटी रकम लेकर पुत्री की हत्या करने वाले दामाद को छोड़ दिया और पुलिस हम लोगों से कहती रही कि उसको जेल भेज दिया बाद में पता चला कि वह गांव में घूम रहा है पीड़ित की पत्नी द्वारा थाने पर पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था लेकिन आज 45 दिन बीतने के बाद भी किसी भी हत्यारे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है मात्र दो की ही हुई है गिरफ्तारी । पुलिस पीड़िता का मुकदमा खत्म करना चाहती है, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा परीक्षण हेतु भेजा गया पुलिस का कहना है बिसरा रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। अब विसरा रिपोर्ट के अनुसार भी कार्यवाही नहीं कर रही है।नीतू के परिवार में आने राम जी का परिवार वढने से चचिया ससुर अवधेश और उसकी पत्नी सुनीता को राम जी से खर्चा और उसके हिस्से की भूमि न मिलने का खतरा सताने लगा था। इसी के चलते बेगुनाह मासूम नीतू को मौत के घाट उतार दिया गया । हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने अब नीतू का परिवार दर दर भटक रहा है ।लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top