पीड़ित परिवार को उपजिलाधिकारी और तिर्वा विधायक ने दी राहत चेक

KN Live24
0
कन्नौज/देवेंद्र कुमार सिंह: ग्राम गोपालपुर विकास खण्ड हसेरन में हुई दर्दनाक घटना पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश सिंह राजपुत के प्रयास पर प्रदेश सरकार की आपदा प्रबंधन की तरफ से पीड़ित परिवार को चैक प्रदान की गई।
रात में छट पर सो रहे दंपति बच्चो सहित मकान गिरने से दो बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई वही एक विकलांग बच्ची घायल हो गई। तहसील प्रशासन की तरफ से उप जिला धिकारी तिर्वा अशोक कुमार कानूनगो क्षेत्रीय लेखपाल शत्रुघ्न अघिनोत्री ग्राम प्रधान नीरज राजपुत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्यामू राजपुतब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य कीउपस्थित मेंपीड़ित पिता रामदास तथा मां फगुनी देवी को शासन ने आठ लाख रुपए का चैक प्रदान किया। खण्ड विकास अधिकारी हसेरन रतिराम ने बताया की प्रथम वरीयता क्रम में पीड़ित परिवार को आवास प्रदान किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top