यूपी के एटा में एक ऐसा नजारा देखने को मिला फिल्मी स्टाइल से कम नहीं सड़क पर एक व्यक्ति कपड़े का ठेला लगाता है उसके पीछे दो गनर कुर्सी डाले हुए युवक की सुरक्षा कर रहे हैं यह नजारा देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है कि आखिर माजरा क्या है जहां नेताओं को एक गनर नहीं मिलता वही एक ठेले वाले की सुरक्षा में दो गनर तैनात रहते हैं.
आपको बता दें हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार युवक को दो गनर मिले हुए हैं. क्योंकि यह व्यक्ति पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह से पीड़ित है. पीड़ित को डर है कि उपरोक्त उसकी हत्या करवा सकते हैं.
हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार युवक को दो गनर मिले हुए हैं. क्योंकि यह व्यक्ति पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह से पीड़ित है. पीड़ित को डर है कि उपरोक्त उसकी हत्या करवा सकते हैं.
पीड़ित युवक रामेश्वर दयाल जैथरा में ठेले पर रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करता है उसके पास खुद की कोई पक्की दुकान नहीं है दोपहर को जब उसके पास दो कांस्टेबल एके-47 लेकर पहुंचे तो पहली बार तो खरीदार समझ बैठा. बाद में उन्हें बताया गया हाईकोर्ट के आदेश पर 2 कांस्टेबल की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.
आपको बता दें कि 3 जून को जैथरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया जिसे आरोप था कि पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव, पूर्व लेखपाल राम खिलाड़ी राममूर्ति रेखा आदि के नाम से पीड़ित की जमीन का जबरन बैनामा करा लिया था. उपरोक्त सभी लोगों ने पीड़ित को बंधक बनाकर रखा.
Thanks for Connecting with KN Live 24