उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक अजीब भाग्य देखने को मिला जिसमें एक युवक बिजली का बिल ज्यादा आने से खफा हुआ और 100 फीट ऊंची हाईटेंशन लाइन पर जा बैठे ।
दरअसल आपको बता दें कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत युवक का कनेक्शन हुआ था। जिसमें ₹80000 बिजली बिल आया जिसको लेकर बिजली विभाग ने कनेक्शन कट कर दिया।
युवक की पत्नी मोहिनी ने बताया बिजली का बिल 80000 आने से यह टेंशन में आ गए । शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन कट कर दिया
इस बात से खफा युवक 100 फीट ऊंचे हाई टेंशन लाइन पर चढ़ गया और करीब 6 घंटे तक सभी को छका डाला। ग्रामीण रिश्तेदार और प्रशासन ने नीचे उतारने की भरपूर कोशिश लेकिन युवक उतरने को राजी नहीं हो रहा था।
युवक की पत्नी मोहिनी ने बताया बिजली का बिल 80000 आने से यह टेंशन में आ गए । शुक्रवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन कट कर दिया जिससे खफा होकर युवक करीब 6 घंटे तक हाईटेंशन लाइन पर बैठा रहा।
Thanks for Connecting with KN Live 24