मानसूनी बारिश से जहां एक ओर आम जनता को गर्मी से मिली राहत वहीं दूसरी तरफ झमाझम बारिश से नाले नालियां चोक होने से पानी का निकास न होने से घरों में घुसा पानी करीब 18 घंटों से लगातार हों रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया समधन नगर के मोहल्ला कांजी महल में गलियों से लेकर नाले नालियों के अलावा घरों में घुस गया पानी लोगों को काफ़ी नुक़सान हुआ है। इसी तरह नगर के कई मोहल्लों में इसी तरह नजारा देखने को मिला है।
मौसम विभाग अनुसार अभी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
फहीम शेख, नईम शेख की रिपोर्ट
Thanks for Connecting with KN Live 24