कन्नौज: एक ऐसी शख्सियत के बारे मे बताते हैं जो युवा है समाजसेवा करने का बहुत ही जज्बा है बहुत ही साधारण परिवार में जन्मे ये शख़्स सपा के युवा नेता हैं और व्यापार मंडल के युवा जिलाउपाध्यक्ष है हज कमेटी के सदस्य भी है इनका नाम इमरोज़ अहमद है इन्होंने अपनी जिंदगी अपना नाम बनाने में लगा दी इमरोज़ अहमद को बचपन से ही राजनीति में आने की बहुत ही रुचि थी इनका जन्म 20/6/2000 को कन्नौज के मुहल्ला बिल्लोचिपुरा में हुआ इनके पिता तौफीक अहमद ने इनको बहुत ही कष्ट में पाला है क्योंकि इनकी माँ का 2003 में इन्तिक़ाल हो गया था
इनको पढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान इनके परिवार का रहा इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई दादा खलीक अहमद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी लोगों में से थे दादा को राजनीति में देखते हुए इनको भी ये लगा कि हमे अपने दादा व परिवार के नक्शे कदम पर चलना चाहिए इन्होंने 2018 में MLC पुष्पराज जैन जी के माध्यम से समाजवादी छात्र महासंघ जिलाध्यक्ष का पद लिया परिवार की कठिनाईयो को देखते हुए 2021 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया फिर समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने लगे और समाजसेवा में लगे हैं।
आलम कुरैशी की रिपोर्ट
Thanks for Connecting with KN Live 24