सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग खड़ी जर्जर, दे रहा हादसे को दावत

KN Live24
0

कन्नौज के हसेरन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा उधमपुर में सामुदायिक पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग जर्जर हालात में खड़ी हुई है इस अस्पताल में बड़ी मात्रा में दारू का कारखाना पकड़ा गया था तब से इस हॉस्पिटल में ना तो वार्ड बॉय की तैनाती है ना माली की तैनाती नाही कोई  डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी का सही पालन करता है बल्कि इस अस्पताल के आसपास बड़ी मात्रा में अवैध कब्जा हो रहा है अस्पताल के आगे और पीछे के दोनों गेट चोरों के द्वारा गायब कर दिए गए हैं और किसानों को बड़ी मात्रा में परेशानी उठानी पड़ रही है इस अस्पताल के आसपास की आबादी का क्षेत्र लम सम 50,000 जानवर का होगा या इससे अधिक भी हो सकता है आज जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तब इस भ्रष्टाचार की परत खुलती नजर आ रही है काश इस खबर से कन्नौज जिले में तैनात प्रशासनिक अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इस खबर के साथ अपनी क्षेत्रीय जनता को इस महामारी में कोई निजात दिलवा पाने में सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि क्षेत्र में प्राइवेट डॉक्टरों के माध्यम से एक दो इंजेक्शन जानवर के लगाने के बाद उनसे पंद्रह सौ या ₹2000 की मोटी रकम वसूल की जाती है इस क्षेत्र में बेचारी गरीब जनता करें तो किस पर भरोसा। 
प्रधान प्रतिनिधि तब्बू त्रिपाठी ग्राम सभा उधमपुर का कहना है इस विषय में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है अगर हमारी ग्राम सभा मे हमारे द्वारा कोई क्षेत्रीय विधायक या सांसद से अगर इसका निर्माण कार्य संभव होगा तो अति शीघ्र इस भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। 

ब्यूरो चीफ कन्नौज कुंवर देवेन्द्र सिंह की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top