महामानव के साथ साथ सामाजिक क्रांति के पुरोधा भी थे Doctor B.R. Ambedkar

KN Live24
0

कन्नौज/कुंवर देवेन्द्र सिंहअंबेडकर जयंती के सुअवसर पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भव्य समारोह आयोजित किए गए। लोगो ने पूरी श्रृद्धा भाव से जहां पुष्पांजलि अर्पित की वही उनके बताए हुए रास्ते तथा सिद्धांतो पर चलने का संकल्प लिया।
विकास खण्ड हसेरन के डाक्टर भीमराव अम्बेडकर सभागार में खण्ड विकास अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुख के सह प्रयास पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी रतिराम तथा ब्लॉक प्रमुख सीमा शाक्य प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सिंहशाक्य सहित तमाम लोगों ने चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके सिद्धांतो पर चलने का संकल्प दोहराया।
सुप्रसिद्ध क्षेत्र का सुभाष इंटर कालेज नादे मऊ में भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य डाक्टर कृष्ण पाल सिंह शास्त्री जी ने चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके बताए हुए रास्ते तथा सिद्धांतो पर चलने का आह्वान किया। 
उपस्थित शिक्षको ने जहां चित्र पर पुष्प अर्पित किए वही उनके बताए हुए सिद्धांतो पर चलने का छात्र छात्राओं से संकल्प दोहराया। इसके अलावा महावीर विद्यालय जलालपुर प्रखर एकेडमी हसेरन सहित अनेक स्थानों पर भव्य समारोह आयोजित किए गए।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top