ईद पर वतन की खुशहाली और अमन चैन की हाथ उठाकर मांगी दुआ

KN Live24
0

कन्नौज/कुंवर देवेन्द्र सिंह : क्षेत्र में ईद का पावन पर्व बड़े ही श्रृद्धा उल्लास के साथ मनाया गया। मस्जिदों में नवाज अता की तथा वतन की खुशहाली तथा समाज में गंगा जमुनी तहजीब रहे की खुदा बंद करीम इवादत कर दुआ मांगी गई।
क्षेत्र के इंदर गढ़ हसेरन सकतपुर तथा नादे मऊ सहित इदगाहो में सुबह से ही चहल कदमी दिखाई दी। बच्चों में बेहद उत्साह देखा गया। नए नए परिधानों में देखते ही बन रहे थे। इसी बीच उलेमाओ तथा गुरुओं ने वतन की तरक्की समाज में खुशहाली तथा एक दूसरे के साथ विना किसी भेदभाव के जीने का पैगाम दिया। सुरक्षा व्यवस्था बेहद काबिले तारीफ रही जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर मौजुद पुलिस प्रशासन से जानकारी ली जा रही थी। इंदर गढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी तथा चौकी प्रभारी हसेरन महेश कुमार शर्मा संबंधित इदगाहों पर बने हुए थे। 
नादे मऊ ईदगाह पर सौरीख थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा तथा नादे मऊ चौकी इंचार्ज देवी सहाय वर्मा पुलिस बल के मौजुद रहे। एक दूसरे से गले मिल त्योहार की खुशियों का आदान प्रदान किया। बिना किसी दलीय भावना के लोगो ने गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखा।

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top