ब्यूरो चीफ कुंवर देवेन्द्र सिंह: छात्रों शिक्षकों ने निकाली शहीद स्थल तक निकाली तिरंगा यात्रा।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले। वतन पर मरने वालों का यहीं नामो निशा होगा।
अजान में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद प्रदीप यादव के गांव में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम किया गया। लोगों ने पहुंचकर चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया। माता-पिता भाई सहित पत्नी बच्चों ने प्रदीप यादव के चित्र पर पुष्प अर्पण किए। विद्यालय के विद्यार्थियों ने शहीद की शहादत को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। अजान गांव में शहीद कन्नौज के लाल प्रदीप यादव की शहादत पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी छठवा कार्यक्रम किया गया।
शहीद के पिता अमर सिंह माता सरोजनी देवी छोटे भाई कुलदीप यादव के आंखों से आंसू निकल पड़े। रोते हुए चित्र पर पुष्प अर्पण किए। शहीद की पत्नी नीरज यादव बड़ी बेटी सौम्या सिमरन बेटे प्रतीक ने चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया।
दुखी पिता ने बताया हर वर्ष मेरी बहू नीरज यादव आकर कार्यक्रम में व्यवधान डालती है। शहीद प्रदीप यादव के चित्र को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गयी। आपस में लड़ाई झगड़ा होने लगा। मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत कराया। पिता के द्वारा रखे चित्र को बहू ने हटा दिया।
सुभाष इंटर कॉलेज नादेमऊ महावीर विद्यालय जलालपुर के विद्यार्थियों ने साइकिल में तिरंगा झंडा बांधकर विद्यालय से तिरंगा यात्रा प्रारंभ की। खरगपुर गोपालपुर से हसेरन होते हुए शहीद के गांव अजान तिरंगा यात्रा पहुंची। वंदे मातरम भारत माता की जय , जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक प्रदीप तुम्हारा नाम रहेगा के नारे लगाते हुए शहीद की शहादत पर पहुंचकर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया। नायब तहसीलदार तिर्वा अमित पाठक इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी चौकी प्रभारी महेश शर्मा सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Thanks for Connecting with KN Live 24