छात्र-छात्राओं को दी गई यादगार विदाई

KN Live24
0

जलालपुर/कुंवर देवेंद्र सिंह: । महावीर विद्यालय जलालपुर में हाई स्कूल और इंटर के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिसमें छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर देवेंद्र सिंह और भारतीय जनता इंटर कॉलेज पट्टी हसेरन के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र राजपूत ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद एवं निरोगी जीवन की कामना की।

समारोह के दौरान प्रधानाचार्य श्री सिंह ने परीक्षा उपयोगी सामग्री वितरित की, जिससे छात्रों को आगामी परीक्षाओं में सहायता मिल सके। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को औपचारिक रूप से विदाई दी गई। विद्यालय छोड़ते समय छात्र-छात्राएं भावुक नजर आए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश चंद्र राजपूत, वरिष्ठ शिक्षक बादाम सिंह, अनुपम कुमार सिंह सहित विद्यालय स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top