कन्नौज/कुंवर देवेन्द्र सिंह : पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकतपुर के प्रधानाध्यापक की अचानक मौत की खबर से शिक्षको में शोक व्यक्त करते हुए अपूर्णीय क्षति बताया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकतपुर के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश पांडे ब्रेन हेमरेज के कारण अत्यंत पीढ़ा दायक निधन हो गया। शिक्षको ने सम्मान में जगह जगह बैठक कर भाव भीनी अश्रुपूरित नेत्रों से संवेदना व्यक्त की। बरिष्ठ शिक्षक नेता बृजपाल सिंह भदौरिया ने समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। पूर्व शिक्षक नेता उमेश मिश्रा ने शिक्षक समाज के लिए अमूल्य धरोहर का न होना बताया। इसके अलावा प्रधानाचार्य अनुपम सिंह देवेन्द्र सिंह रमेश चंद्र राजपुत शरद यादव डाक्टर अंकित यादव सहित तमाम लोगों ने संवेदना व्यक्त की।
Thanks for Connecting with KN Live 24