ये कैसी आज़ादी है?
जिस देश में इलाज करने वाले डॉक्टर खुद अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं? जो देश रात्रि ड्यूटी पर एक महिला डॉक्टर की प्रतिष्ठा और गरिमा सुरक्षित नहीं कर पाया, उस देश में आज़ादी के क्या मायने हैं?
बचपन से सुना था कि "डॉक्टर बनके बहुत इज़्ज़त मिलती है, ये सबसे महान पेशा है, इसमें सेवा का पुण्य और लोगों की ज़िंदगी बेहतर बनाने का सुकून है।" पर आज क्या कोई डॉक्टर चाहेगा कि उसके बच्चे या छोटे भाई बहन भारत में डॉक्टर बने?
भले ही आज ये देश आज़ाद है, पर ये देश डॉक्टर के योग्य नहीं है।
खैर
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Thanks for Connecting with KN Live 24