सीएचसी कायमगंज का हाल बुरा 10 :15 तक नहीं पहुंचे डाक्टर कमरे खाली

KN Live24
0
फर्रुखाबाद: सीएचसी कायमगंज का हाल बुरा 10 :15 तक नहीं पहुंचे डाक्टर कमरे खाली ,
आने वाले मरीज परेशान, दर दर भटक ते नजर आए मरीज, मरीजों का कहना की इतना बड़ा अस्पताल फिर भी जो डाक्टर है ड्यूटी पर नहीं आते अस्पताल। कई कई घंटे भटकते रहते हैं मरीज। कई कई घंटे मरीज को करना पड़ता है डॉक्टरों का इंतजार। स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी है बेखबर। कई बार मरीजों द्वारा की जा चुकी है आल्हा अधिकारियों से शिकायत फिर भी नहीं सुधरने का नाम ले रहा है कायमगंज के अधिकारी एवं कर्मचारी। कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।
ब्यूरो रिपोर्ट: आरिफ सिद्दीकी

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top