Sidhu Moose Wala Murder Case: अमृतसर में पंजाबी गायक Sidhu Moose Wala के murder में शामिल दो शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में पंजाब पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए। मुठभेड़ के दौरान एबीपी न्यूज के कैमरामैन सिकंदर के पैर में भी छर्रा लग गया। कैमरामैन सिकंदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा पंजाबी गायक Sidhu Moose wala की हत्या में शामिल थे और घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों फरार हो गए थे। आज दोनों के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिली जिसपर पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद दोनों शूटर्स को ढेर कर दिया।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में जो 2 शूटर मनु और रूपा फरार थे, उन दोनों की आज पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई है। 3 पुलिसकर्मी घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं. मौके से एक AK 47 और पिस्तौल बरामद हुई। साथ ही मौके से एक बैग भी बरामद हुआ। मामले की जांच चल रही है।
इससे पहले पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ को देखते हुए वहां के स्थानीय लोगों से अपने घरों में रहने को कहा गया है. जहां आरोपियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी उस गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
#Siddhu #सिद्धू #SidhuMooseWala #Encounter #Punjab
Thanks for Connecting with KN Live 24