प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराई ग्राम सभा की जमीन

KN Live24
0
हसेरन विकासखंड के ग्राम सभा बनगवां की 4 बीघा जमीन इंदरगढ़ थानाध्यक्ष कमल भाटी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर लेखपाल द्वारा पैमाइश कर बनगवां की गाटा संख्या 91 मैं अवैध कब्जे दारो के चंगुल से छुड़वादी है तथा गौशाला के लिए हरा चारा बोने के लिए प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने तुरंत ट्रैक्टर से जुतवा कर कब्जे में ली यह जमीन हसेरन बिधूना मार्ग के किनारे पर है बहुमूल्य होने के नाते भू माफियाओं की इस पर पैनी नजर थी इसलिए भारी पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष कमल भाटी ने पहुंचकर वह जमीन कब्जा मुक्त कराकर गौशाला के लिए हरा चारा बोने के लिए चिन्हित कर दी।

ब्यूरो चीफ कन्नौज कुंवर देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Thanks for Connecting with KN Live 24

Post a Comment (0)
To Top